उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिस वजह से आज उत्तराखंड में बारिश लागतार होते हुए लगभग 1 हफ्ता ही गया है। मैदानी से पहाड़ी इलाको में जलभराव की स्थिति पनप रही है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने भी जलभराव की स्थिति होने पर घरो में रहने की सलाह दी है, परंतु लोग कहा मान रहे है। इसी के चलते एक घटना सामने आ रही है, जो कि मसूरी के कैम्पटी फॉल से सामने आ रही है…. कैंपटी फॉल में नहाते समय झील में डूबने से एक पर्यटक की दर्दनाक मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह झील से मृतक को बाहर निकाला गया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इसी के साथ में मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस फिलहाल इसको दुर्घटना मान के चल रही है मगर घटना के वक्त युवक के साथ मौजूद उसके दोस्तो से भी पूछताछ चल रही है। हर खबे पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र ….

जानते हैं किस व्यक्ति की हुई मौत ….

प्राप्त सूचना के अनुसार 35 वर्षीय अरविंद हीरापुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का निवासी था जो अपने छह दोस्त नीरज, कल्याण, अजय, महेश चंद, जितेंद्र सिंह और सोनू के साथ मसूरी आया हुआ था। हादसे के दौरान सभी दोस्त झरने में नहा रहे थे कि अचानक ही अरविंद झरने में डूब गया। थाना अध्यक्ष कैंपटी नवीन जुराल ने बताया कि मुख्य झील के नीचे दूसरी बड़ी झील के पास में नहाते समय यह हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस जवानों ने आसपास के लोगों की मदद से झील के अंदर पत्थरों के बीच फंसे पर्यटक के शव को बाहर निकाला। पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है और मृतक के साथियों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही कर पाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और मृतक के साथियों से पूछताछ कर रही है।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें