Special News : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कैसे न कैसे सुर्खियों में बने रहते हैं कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर . अब हाल ही में हरीश रावत अपने गांव से लाई गई सब्जियों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं . दरअसल इन दिनों पितृ पक्ष चल रहा है ऐसे में हरदा भी अपने माता पिता के श्राद के लिए अपने गांव से सब्जियां लेकर आए है .हरदा ने अपने गांव से लाई गई सब्जियों का एक वीडियों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा कि मेरे पितृ, विशेष तौर पर मेरी माता और मेरे पिता रायता बहुत पसंद करते थे. यह पितृ श्राद का वक्त है तो उनके प्रसाद के रूप में हम सब ग्रहण करेंगे. यह ककड़ी कई रोगों की नाशक है.
बता दें, कि हरदा अल्मोड़ा से लौटने के बाद अपने देहरादून निवास में पहाड़ के ऊपर उत्पाद साथ लाए हैं, इस दौरान का एक वीडियो भी हरीश रावत ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए हरदा ने लिखा कि मैं अभी पत्नी साहिबा और बच्चों के लिए गांव की कुछ सौगातें लेकर आया हूं कुछ करेले हैं कुछ मूली है हरदा ने आगे लिखा मेरी पत्नी अल्मोड़िया रायता बहुत अच्छा बनाती हैं. मेरे पितृ, विशेष तौर पर मेरी माता और मेरे पिता रायता बहुत पसंद करते थे. यह पितृ श्राद का वक्त है तो उनके प्रसाद के रूप में हम सब ग्रहण करेंगे. यह ककड़ी कई रोगों की नाशक है।