उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UPSC) अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने आयोग की विशेष बैठक आहूत की। जिसमें समस्त सदस्यगण और अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में परीक्षाओं के सम्बन्ध में विस्तृत और गहन विचार-विमर्श किया गया। आयोग की विशेष बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों से अवगत कराते हुए डॉ० कुमार द्वारा बताया कि लेखपाल/ राजस्व उप निरीक्षक परीक्षा- 2022 वन आरक्षी परीक्षा- 2022 और PCS मुख्य परीक्षा – 2021 की शुचिता और गोपनीयता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत इन परीक्षाओं को अब नये प्रश्न-पत्रों का निर्माण कराते हुए आयोजित किया जाएगा।

इसको देखते हुए 22 जनवरी को आयोजित की जाने वाली वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को 9 अप्रैल और 28 से 31 जनवरी के दौरान होने वाली PCS मुख्य परीक्षा – 2021 को 23 से 26 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। आयोग द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा कलेण्डर में इसके लिए आवश्यक संशोधन करते हुए अग्रेतर कार्यवाही शुरू की जा रही है। डॉ० कुमार द्वारा अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया गया है कि आयोग के लिए अभ्यर्थियों का हित सर्वोपरि है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें