शंखनाद INDIA/ दिनकर प्रकाश जोशी/सोमेश्वर- सोमेश्वर तहसील अंतर्गत रनमन के पास एक केन्टर गाड़ी संख्या UK04 CB 5598 तडके लगभग 3 बजे अनियन्त्रित होकर सड़क से नीचे लगभग 150 फीट खाई मैं जा गिरा जोकि बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहा था घटना के तुरन्त बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दुर्घटना की जानकारी दी जानकारी प्राप्त होती ही सोमेश्वर पुलिस थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट मय टीम समेत घटना स्थल पर पहुचें और स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू कर चालक को खाई से निकल कर एम्बुलेंस 108 की मदद से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद सोमेश्वर लाया गया।

जहा डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया मृतक चालक की पहचान भुवन गोस्वामी पुत्र जगन्नाथ गोस्वामी ट्राली लाइन, इन्द्रा नगर, बिंदुखत्ता, लालकुआँ उम्र 38 के रूप मैं हुई है पुलिस की शुरुआती जाच मैं घटना का मुख्य कारण चालक को रात्री मैं नीद की झपकी आना प्रतीत हो रहा है मृतक के मृतक के शरीर को पंचनामा के लिए अल्मोडा चिकित्सालय भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है है।

धटना टैंकर यहां से लगभग डेढ़ हो फीट ऊंचाई से कोसी नदी में गिरा पूर्व में भी हमेशा इस जोन में होती है। दुर्धटनाये रोड चौड़ीकरण वह साईंड में बचाव के उपाय करें लो नि वि अक्सर डेंजर जोन है।

बचाव के लिये इस डेंजर ज़ोन में बचाव हेतु लोनिवि साईड में पैराफिट सीमेंट की दीवाले बनाकर रोड चौड़ीकरण कार्य करें तभी धटित दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।पहले भी हुई है यहां पर दुर्घटनाये।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें