शंखनाद (INDIA) / विक्रम पटवाल/ कल्जीखाल/पौड़ी गढ़वाल
प्रोत्साहन योजना के तहत विकास खण्ड कल्जीखाल के धारी गाँव में सुदर्शन रावत द्वारा बंजर भूमि में सोलर एनर्जी प्लांट का यूपी सीएल अधिकारियों की मौजूदगी में ढोल दमाऊ वाद्य यंत्रों के साथ विधिवत शुभारंभ किया और आज से ही यूपी सीएल को बिजली देनी शुरू कर दी
सुदर्शन रावत नें बताया कि पिछले दो साल की मेहनत आखिर रंग लाई और अपनी बंजर पडी भूमि पर 100 किलोवाट क्षमता का संयंत्र स्थापित हो गया
इस उपलब्धि पर गाँव वालों ने खुशी मनाई और एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया
भविष्य में सुदर्शन रावत द्वारा इस प्लांट के नीचे सब्जी उत्पादन और मधुमक्खी पालन की भी योजना है