उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने दिल्ली में दिए हैं कुछ इस तरह के संकेत
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में रार रुकने का नाम नहीं ले रही है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव फिर विवाद में आ सकते हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने चुनाव को लेकर बड़ी बात कही। इशारों में उन्होंने कहा उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव गणेश गोदियाल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उनका ये बयान इस लिए भी बड़ा है, क्योंकि बीते दिनों हरीश रावत के पॉलिटिकल स्टंट के बाद कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के इस बयान के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि भले ही मंचों और कार्यक्रम में कांग्रेस एकजुट दिखने की कोशिश कर रही हो, मगर असर बात कुछ और है। देवेंद्र यादव का बयान इसकी बानगी है। उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के इस बयान के पीछे हरीश रावत से नाराजगी भी हो सकती है। बीते दिनों हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट में बिना नाम लिये उनके हाथ-पैर बांधने और बीजेपी के हाथों में खेलने का आरोप भी देवेंद्र यादव पर लगाया था। उनके मीडिया सलाहकार ने इस पर खुलकर बात रखी थी। तब ये मामला इतना बढ़ गया था कि हरीश रावत की पार्टी छोड़ने की अटकलें तक लगने लगी थी। तब कांग्रेस हाईकमान ने किसी तरह से पार्टी में सबकुछ मैनेज किया था। पार्टी हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाकर इस मसले पर बात की। तब हरीश रावत दिल्ली से पावरफुल होकर लौटे थे। कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत को कैपेन कमेटी की कमान सौंपी। तब से ही उत्तराखंड कांग्रेस हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। ऐसे में अब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के ऑफ द रिकॉर्ड दिये गये इस बयान के क्या मायने होंगे? इस बयान से आने वाले दिनों में कांग्रेस के भीतर क्या असर होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बाताएगा।
हरदा और देवेंद्र के बीच क्या है विवाद: 16 दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड मैदान में राहुल गांधी की रैली हुई थी। उस रैली में हरीश रावत राहुल गांधी के लिए कुर्सी लेकर गए, लेकिन उस कुर्सी को राहुल गांधी ने झटक दिया था। इसके पहले हरीश रावत के बेहद करीबी कांग्रेसी राजीव जैन मंच का संचालन कर रहे थे। राहुल के आने से ठीक पहले राजीव जैन ने मंच से हरीश रावत के लिए नारे लगवा दिए, जिससे प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव नाराज हो गए। यादव ने फौरन राजीव को मंच संचालन से हटा दिया और किसी और को यह जिम्मेदारी दी गई।