उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में अगले 48 घंटों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ही बर्फबारी (Snow) की संभावना है। मैदान से लेकर पहाड़ तक ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। मुक्तेश्वर में न्यूनतम पारा 1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Snow) होने का अनुमान है।
पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी (Snow) का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखाई देगा। देहरादून में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। आपको बता दें बढ़ती ठंड में सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, अस्थमा और वायरल बुखार के साथ कोल्ड डायरिया ने भी हमला बोल दिया है। दून अस्पताल, कोरोनेशन, गांधी शताब्दी के साथ निजी अस्पतालों में काफी संख्या में कोल्ड डायरिया से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं।