उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज से मौसम (Weather) करवट ली है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के साथ साथ हल्की बारिश (Rain) की आशंका है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक प्रदेश में तापमान तेजी से गिरा है। उत्तरकाशी (Uttarkashi) के गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र में हल्के बादल छाए हैं।
प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाए रह सकते हैं। आपको बता दें 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी (Snowfall) हो सकता है। अगले दो दिन हरिद्वार (Haridwar) और ऊधमसिंह नगर में कोहरे से कुछ राहत रह सकती है। देहरादून (Dehradun) में अगले तीन दिन आंशिक बादल छाने और हल्की बारिश (Rain) का अनुमान है।