उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। रुद्रप्रयाग जनपद में मूसलाधार बारिश ने जनपद के कई हिस्सों में तबाही मचाई है। जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। केदारघाटी में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा के निकट एक होटल केदार वाटिका के ऊपर से भारी भरकम मलबा आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान होटल के 2 कर्मचारी मलबा और बारिश के पानी की चपेट में आने से घायल हो गए जिन्हें चौकी फाटा पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

उधर, उखीमठ के राहूलैंक गांव में अतिवृष्टि से गांव में भारी तबाही मची है। खेत खलियान पेयजल लाइन विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं जबकि 4 आवासीय भवनों को यहां खतरा पैदा हो गया है। बता दें कि रूद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा नदी व मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है, जिससे नदी किनारे आबादी क्षेत्र को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा एनाउंस कर सतर्क रहने की चेतावनी दी जा रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें