शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,नैनीताल:सोमवार और मंगलवार को आई आपदा में सबसे ज्यादा नैनीताल जिला प्रभावित हुआ है। कई जगहों पर मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कुछ के हताहत होने की भी खबर है। सड़क बंद होने से कई जगह लोग फंस गए हैं। वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करने वाले हैं। नैनीताल में छह लोग मलबे में दबे, वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टरों में जवान रवाना ।

नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के थलाड़ी में एक मकान में दबे छह लोगों की खोजबीन के लिए धारी एसडीएम योगेश मेहरा और भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा को लेकर हेलीकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरी है। अभी तक एसडीएम और विधायक सहित 12 एनडीआरएफ के जवान हेलीकॉप्टर से थलाड़ी पहुंचाए गए हैं। तीसरा हेलीकॉप्टर सात एनडीआरएफ जवानों को लेकर थलाड़ी के लिए रवाना हो गया है। यह जानकारी नोडल अधिकारी हरवीर सिंह ने दी है।

 

घटनास्थल का आज का लाइव अपडेट-

02:41 PM

कर्णप्रयाग में देर रात भूस्खलन, दो लोग लापता

चमोली जिले की कर्णप्रयाग तहसील के डूंगरी गांव में मंगलवार रात भूस्खलन की घटना के बाद से दो लोग लापता हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है।

02:27 PM

500 पर्यटकों एवं यात्रियों को सुरक्षित निकाला

बुधवार दोपहर बाद कैंची से भवाली तक मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। यहां से अभी तक कुल 150 वाहनों में लगभग 500 पर्यटकों एवं यात्रियों को सुरक्षित निकाला लिया गया है।

 

01:51 PM

नैनीताल में बुधवार को मलबे से बरामद हुए चार शव, कुल मृतकों की संख्या हुई 50

नैनीताल जिले में कैंची धाम के पास घर में दबी हुई रिचा उम्र 21 साल व अभिषेक उम्र 18 साल के शव पुलिस द्वारा निकाल लिए गए हैं। पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है। वहीं बोहरा कोट रामगढ़ में दो व्यक्ति संभू दत्त डालाकोटी उम्र 70 साल बसंत डालाकोटी साल 59 साल के शवों को पुलिस व एनडीआरएफ की टीम द्वारा मलबे से निकाल लिया गया है। यहां भी पंचायत नामा की कार्रवाई चल रही है।