फिरोजाबाद। उत्तराखंड के हल्द्वानी में सीमेंट कंपनी में इंजीनियर पद पर तैनात युवक के साथ उसके ही घर में दर्दनाक वारदात घटी। आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसकी सगी भाभी निकली। महिला ने सोते समय युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार देर रात की है। युवक दीपावली की छुट्टियों पर अपने घर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि देर रात करीब ढाई बजे घर के एक कमरे से युवक की चीख सुनाई दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। लेकिन कमरा अंदर से बंद था।

काफी देर खटखटाने और आवाज़ देने के बाद जब दरवाजा खोला गया तो सभी के होश उड़ गए। कमरे के अंदर युवक खून से लथपथ पड़ा था, जबकि उसकी भाभी भी उसी कमरे में मौजूद थी। पूछताछ में महिला ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा “मैंने अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया है।”

घटना के बाद घायल युवक को गंभीर हालत में उसे एम्स दिल्ली रेफर कर दिया गया है।