Siddhapeeth maa mayadevi temple in haridwar on the first day of navratri: हरिद्वार सनातनियों के लिए सबसे पवित्र स्थलों में से प्रमुख शहर है, जहां देवी-देवताओं के कई मंदिर है. नवरात्र में यहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है.आज से नवरात्रि शुरू हो गए हैं.अगले 9 दिनों तक भक्त यहां मां की आराधना करते हैं.

हरिद्वार में माता के कई मंदिर हैं. जहां भक्त अपनी मन्नतें लेकर आते हैं. जिनमें मनसा देवी, चंडी देवी, माया देवी समेत कई शक्तिपीठ हैं.

हरिद्वार में सिद्धपीठ माँ मायादेवी मंदिर में नवरात्रि में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. माया देवी मंदिर सती के अवतार देवी माया को समर्पित है. माया देवी हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी हैं.

मां मायादेवी मंदिर हरिद्वार.
पौराणिक कथाओं के अनुसार माता सती की नाभि और हृदय यहां गिरा था. मंदिर में देवी माया, देवी काली और देवी कामाख्या की मूर्तियां स्थापित हैं. नवरात्रि और कुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में आते हैं.

विशेष बात यह है कि मायादेवी मंदिर तंत्र विद्या के लिए भी उपयुक्त माना जाता है. दूर दूर से श्रद्धालु हरिद्वार माता के दर्शन करने के लिए माया देवी मंदिर आते हैं.

माया देवी के दर्शन तब पूरे माने जाते है जब वह माया के पहरेदार भैरव के दर्शन कर लें. आज नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही मायादेवी मंदिर में भारी संख्या में भक्त मां के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

दुनिया में ऐसे 51 स्थान है जहां पर माता सती के अंग गिरे थे. ये सभी स्थान सिद्धपीठ के रूप में जाने जाते हैं. मान्यता है कि इन स्थानों पर जो भी आराधना करता है उसकी मनोकामनायें पूरी होती हैं.