शंखनाद INDIA/ देहरादून
हरिद्वार महाकुभं मेले मे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए हरिद्वार डिपो, शटल सेवा में 100 बसों का संचालन करेगा। प्रदेश के अलग-अलग डिपो से करीब 100 बसों का बेड़ा हरिद्वार पहुंच गया है बसें मेंला क्षेत्र और देहात इलाकों में 50 किलोमीटर की परिधि में चलाई जाएंगी। कुंभ मेला क्षेत्र में आटो, निजी वाहनों के संलाचन पर रोक होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल बस सेवा संचालित हो रही है। इन 100 बसों का संचालन उत्तराखंड परिवहन निगम की हरिद्वार डिपो द्वारा किया जाएगा। इसके लिए बसों का रूट निर्धारित किए जा रहे है। जिस रूट पर अधिक भीड़ होगी, वहां पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की मांग पर इन बसों को भेजा जाएगा। बसों का संचालन कुभं मुख्य स्थान पर्व से एक दिन पहले शुरू हो जाएगा।