शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल में चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद बीजेपी-टीएमसी आमने सामने हैं| दोनों पार्टियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रहा है| आज पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है| शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ खड़े हुए हैं| नामांकन भरने से पहले शुभेंदु अधिकारी ने मंदिर के दर्शन किए साथ ही पदयात्रा और जनसभा भी| इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बाबुल सुप्रियो और धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे| नामांकन भरने से पहले शुभेंदु अधिकारी ने रोड शो भी किया साथ ही जनसभा को संबोधित किया| इस दौरान शुंभेदु अधिकारी ममता सरकार पर हमला किया| उन्होंने जनता से कहा कि आप चिंता मत करिये, दीदी को मैं ही हराउंगा|  उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम के लोगों को सिर्फ तब याद करती है जब चुनाव नजदीक आते हैं, लेकिन इस बार ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ेगा| उन्होंने कहा कि बीजेपी का केवल एक उद्देश्य है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास|

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी 10 मार्च को नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया था| हालांकि नामांकन दाखिल करने के बाद नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी घायल हो गई| ममता बनर्जी के हाथ, पैर और गर्दन में चोट लगी है| फिलहाल उनका ईलाज कोलकाता के SSKM अस्पताल में चल रहा है, जहां वो लगातार डॉक्टरों की  निगरानी में हैं| ममता बनर्जी ने अस्पताल से ही अपने समर्थकों के लिए एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो जल्द ठीक होकर व्हीलचेयर पर चुनाव प्रचार करेंगी|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें