दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में आज हुई फायरिंग में तीन लोगों की गोली लगने की खबर आई सामने। फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की मौत हो गई। बताया जा रहा है की फायरिंग करने आए हमलावरों ने वकील के कपड़े पहने हुए थे। फायरिंग में पुलिस के स्पेशल सेल ने 2 हमलावरों को मार गिराया। आपको बता दे पुलिस को फयरिंग का शक टिल्लू गैंग के लोगों पर हैं।

पुलिस गैंगस्टर गोगी को कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर गई थी, जहा फायरिंग में गैंगस्टर गोगी की मौत हो गई।  स्पेशल सेल ने दिल्ली के मोस्टवांटेड गैंगेस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी को उसके तीन साथियों कुलदीप, रोहित उर्फ मोई और कपिल के साथ वर्ष 2018 में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। गोगी पर दिल्ली से 4 लाख और हरियाणा में 2 लाख का इनाम घोषित था।

दिल्ली के अलीपुर गांव के रहने वाला था गैंगस्टर जितेन्द्र गोगी। गोगी की टिल्लू ताजपुरिया गिरोह से गैंगवार चलती रही थी। ये दोनों पहले दोस्त हुआ करते थे। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रद्धानंद कॉलेज में हुए चुनावों को लेकर इनमें बीच मनमुटाव पैदा हो गया था। जब गोगी को कोर्ट में पेश किया गया तभी टिल्लू गैंग के 2 हमलावरों ने कोर्ट के अंदर ही गोगी पर गोली चला दी जिसके बाद पुलिस के स्पेशल सेल ने दोनों हमलावरों को मार गिराया।

इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। कल दिल्ली में वकीलों ने किया हरताल का एलान। वकीलों के मुताबीक कोर्ट में को सुरक्षा नहीं है, जिसके चलते दिल्ली में कल वकीलों ने हरताल करने का फैसला किया है।