शंखनाद INIDA/टनकपुर:आपको बता दे कि शारदीय नवरात्र चल रहे है। इसी के चलते उत्तराखंड के टनकपुर में स्थित पूर्णागिरि धाम में देवी मां के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। जिससे श्रद्धालुओं आवाजाही काफी बढ़ गई है। आपको बता दे कि नवरात्र के पहले दिन की अपेक्षा बीते शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही, लेकिन 24 घंटे में 10 हजार से अधिक भक्तों ने देवी मां के दर्शन कर पुण्य कमाया।
दिन में तापमान अधिक होने से धाम में सुबह-शाम भक्त उमड़ रहे हैं। हर नवरात्र पर मां पूर्णागिरि धाम में देशभर के श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन दो साल से कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालु देवी मां के दर्शन नहीं कर पाए। अब कोरोना का खौफ कम हुआ तो शारदीय नवरात्र में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ने लगी है।
इस कारण पूर्णागिरि धाम समेतबूम और शारदा स्नानघाट के साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर भी यात्रियों की चहलकदमी से रौनक बढ़ गई है। पूर्णागिरि दर्शन के बाद श्रद्धालु नेपाल स्थित बाबा सिद्धनाथ के दर्शन कर यात्रा पूरी कर रहे हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष पं. भुवन चंद्र पांडेय के मुताबिक देवी मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही लगातार बनी है। मुख्य मंदिर में दर्शन की व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों के साथ ही मंदिर समिति ने भी स्वयंसेवक तैनात किए हैं।