1. जल विद्युत परियोजनाएं:
    • सोमनाथन समिति की रिपोर्ट के बाद, सरकार अब 14 जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी।
    • सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन की समिति ने अपनी रिपोर्ट में पांच परियोजनाओं को लाभकारी करार दिया है।
    • यूजेवीएनएल के एमडी डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि सरकार अब पांच के बजाय 14 परियोजनाओं के निर्माण की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट में जाएगी।
  2. राजकीय मेडिकल कॉलेज संचालन:
    • स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों के संचालन के लिए एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
    • यह व्यवस्था नए साल से लागू होगी और इसमें डॉक्टरों से लेकर कर्मचारियों के कार्य दायित्वों की स्पष्ट रूपरेखा तैयार की जाएगी।
    • डॉक्टरों और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक उपस्थिति लगानी होगी।
  3. देहरादून: चरस तस्कर गिरफ्तार:
    • एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक किलो से ज्यादा चरस के साथ एक इलेक्ट्रीशियन को गिरफ्तार किया है।
    • आरोपी जसवीर सिंह मोरी उत्तरकाशी से चरस खरीदकर ला रहा था और उसे मोटे दामों पर बेचने की योजना थी।
  4. उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल:
    • 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैराकी प्रतिस्पर्धाएं जनवरी-फरवरी में कड़ाके की ठंड के बीच गर्म पानी में होंगी।
    • हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में तीन स्विमिंग पुलों के पानी को गर्म रखने के लिए 16 हॉट वाटर पंप लगाए गए हैं।
    • कायकिंग, कैनोइंग व रोइंग की प्रतियोगिताएं टिहरी में होंगी और राफ्टिंग टनकपुर में होगी।
  5. बाजपुर हादसा:
    • मलेरिया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से दो भाइयों की मौत हो गई।
    • हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।
  6. खेल मंत्री का पत्र:
    • खेल मंत्री रेखा आर्या ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर राष्ट्रीय खेल सचिवालय में हाई पावर कमेटी की आगामी बैठकों का सुझाव दिया है।
    • राष्ट्रीय खेल सचिवालय रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बनाया गया है, जहां खेल संबंधी तैयारियों का संचालन किया जा रहा है।
  7. हरिद्वार गंगा जल:
    • उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूकेपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार, हरिद्वार में गंगा जल बी श्रेणी का मिला है।
    • यह पानी नहाने के लिए ठीक है लेकिन पीने योग्य नहीं है।
  8. कोरुवा गांव में हिरण नृत्य:
    • कोरुवा गांव में जौनसारी बूढ़ी दिवाली का समापन हिरण नृत्य के साथ हुआ।
    • बड़ी संख्या में लोगों ने इस उत्सव में भाग लिया और राजा के मुक्त होने पर नृत्य किया।
  9. खेल महाकुंभ, ऋषिकेश:
    • श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज के छात्रों ने खेल महाकुंभ में शानदार प्रदर्शन किया।
    • खो-खो, एथलेटिक्स और कबड्डी में कई स्वर्ण और कांस्य पदक जीते।
  10. निकाय चुनाव:
    • निकाय चुनाव के लिए मतदाता बनने का अवसर, 8-10 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
    • इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के वोटर कार्ड भी बनेंगे।

#News #Shankhnaadindia #NewsBulletin