शंखनाद_INDIA/मुंबईः शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। उन्हें पब्लिक में भी बहुत कम देखा जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि वो सदमे में हैं। उन्हें इससे बाहर आने में थोड़ा वक्त लगेगा। इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के 56 दिन बाद पहली बार शहनाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देने बात लिखी थी। वो वीडियो अगले दिन दर्शकों के बीच आने के बाद दर्शकों ने उसे खूब प्यार दिया वहीं कुछ ने शहनाज को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
शहनाज का गाना रिलीज होने के बाद शनिवार को ट्विटर पर #StopUsinghSidhrthShukla ट्रेंड कर रहा है। कई लोग शहनाज और अन्य सितारों पर एक्टर के नाम का इस्तेमाल पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं।
एक यूजर ने इस हैशटैग के साथ लिखा, ‘यहां हम अब तक सिद्धार्थ की मौत का शोक मना रहे हैं और कुछ लोग जो उनके करीबी होने का दावा करते हैं वो ट्रिब्यूट के नाम पर इमोशंस बेच रहे हैं। हमसे किसी की मौत पर रील्स बनाने को कहा जा रहा है, लाइक्स और व्यूज काउंट किए जा रहे हैं, ये और कितना नीचे गिरेंगे। सिद्धार्थ का नाम इस्तेमाल करना बंद करो।’