उत्तराखंड (Uttarakhand) में पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते दो दिनों से उत्तराखंड (Uttarakhand) में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। चोटियों पर बर्फ़बारी (Snowfall) और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) और बारिश से अभी सर्दी के प्रकोप से लोगों को राहत नहीं मिलेगी।
मौसम विभाग ने 14 से 19 जनवरी के बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) समेत आसपास के राज्यों में कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने और सर्द हवाएं चलने से कंपकंपी बढ़ सकती है। आपको बता दें आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये हुए हैं। साथ ही केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में बर्फबारी (Snowfall) जारी है।