Sensex Opening: शेयर मार्केट में लौटी रौनक

भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से रौनक देखने को मिल रही है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 657.39 अंक या 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 58,465.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ। अगर निफ्टी की बात करें तो ये 197.05 अंक या 1.14 फीसदी मजबूत हो गया। कारोबार के अंत में निफ्टी 17,463.80 अंक के स्तर पर ठहरा।

Sensex Opening: बाजार का हाल

शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम विराम लगा और कारोबार के अंतिम घंटे में रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और टाइटन जैसी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 187 अंक चढ़ गया। कारोबारियों के अनुसार, इसके अलावा सौदों को पूरा करने के लिये की गयी लिवाली से शेयरों में तेजी आयी। इससे बाजार को नुकसान से उबरने में मदद मिली।

Sensex Opening

यह भी पढ़े: आज की दस बड़ी खबरें एक नजर में…