शंखनाद INDIA /नई दिल्ली
बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर है। विधानसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग से पहले तृणमूल कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी के पिता व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शिशिर बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, बंगाल को अत्याचार से बचाइए, हम आपके साथ हैं। हमारा परिवार आपके साथ है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में चुनावी रैली के दौरान शिशिर अधिकारी भगवा दल में अनौपचारिक रूप से शामिल हुए। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शिशिर 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। इस पर सुवेंदु अधिकारी ने भी कहा था, कि मेदिनीपुर के कांठी में 24 मार्च को होने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में उनके पिता मौजूद रहेंगे। सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि शिशिर अधिकारी बीजेपी का समर्थन करेंगे। हालांकि अंतिम समय पर पार्टी ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया।