(Uttarakhand) उत्तराखंड सरकार ने राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट (Yogesh Bhatt) को सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है। आज (Governer) राज्यपाल ने राजभवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई। प्रभारी सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय की ओर से इस बाबत आदेश जारी किए गए थे। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों पर उनका चयन किया है। समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Yashpal Arya) और कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास (Chandan Ram Das) शामिल हैं।
उनका कार्यकाल पद ग्रहण करने के दिन से अगले 3 साल तक रहेगा। 90 के दशक में पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले योगेश की पहचान प्रखर पत्रकारों के रूप में भी बनी हुई है। उन्होंने कई समाचार पत्रों में काम करते हुए अलग पहचान बनाई। योगेश पत्रकार हितों के मुद्दे पर भी हमेशा मुखर रहे हैं। आपको बता दें उत्तरांचल प्रेस क्लब (Uttaranchal Press Club) में महामंत्री और अध्यक्ष का दायित्व भी निभा चुके हैं।