बर्फ (Snow) से ढके केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) मंदिरों की निगरानी के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को सर्दियों के दौरान तैनात किया गया है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा सुरक्षा को देखते हुए दोनों मंदिरों में ITBP के जवानों की तैनाती अहम थी।

सर्दियों में भारी बर्फबारी (Snowfall) के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ के स्थाई निवासियों के निचले इलाकों में चले जाने से ऊंचाई पर स्थित ये मंदिर लगभग खाली हो जाते हैं। (ITBP) आईटीबीपी ने अपना सिस्टम स्थापित कर दिया है। हथियारों से लैस जवान ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। (ITBP) आईटीबीपी शीतकाल के दौरान दोनों मंदिरों की सुरक्षा करेगी।