रिश्वत

ऊधम सिंह नगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सतर्कता विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। मंडी समिति काशीपुर के प्रभारी सचिव रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए  हैं।

रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया मंडी समिति के प्रभारी सचिव

सतर्कता अधिष्ठान, हल्द्वानी की टीम ने मंगलवार को मंडी समिति कार्यालय, काशीपुर में कार्यरत प्रभारी मण्डी सचिव पूरन सैनी, पुत्र हरी सिंह को एक लाख बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

धामी सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। कोई भी व्यक्ति अगर भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।