बदरीनाथ और केदारनाथ सहित जोशीमठ (Joshimath) औली (Auli) में सीजन की पहली बर्फबारी (Snowfall) हुई। आज पहाड़ियां बर्फ (Snow) से ढकी दिखी। बर्फबारी देर शाम तक होती रही। उत्तराखंड में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के चलते मैदानी इलाकों में कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।

आपको बता दें बदरी-केदार समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार को साल की पहली बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में तापमान माइनस में जा रहा है फिर भी यहां पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, गौरसों, नंदा घुंघटी की चोटी के साथ ही नीती और माणा घाटी और यमुनोत्री में भी बर्फबारी हुई है जिससे ठंड में इजाफा हो गया है।