पिथौरागढ़ उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते दो दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है. ऐसे में सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जगह-जगह बर्फबारी के कारण सड़कें बंद होने के कारण पर्यटक और अन्य लोग फंसे हुए हैं। ऐसे में आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने धारचूला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

बर्फबारी के कारण जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में कई संपर्क मार्ग बंद होने से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी जगह-जगह फंसे हुए हैं। इसी क्रम में आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी पिछलों तीन दिनों से लगातार जारी है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। बर्फबारी के चलते कई सड़कें बंद हैं। ऐसे में उत्तराखंड आने वाले पर्यटक भी रास्तों में फंसे हैं। वहीं, बीते दिन टिहरी के धनौल्टी में भी बर्फबारी के चलते फंसे पर्यटकों को भी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू किया था।