उत्तराखंड के पौड़ी से सरकारी सस्ते गल्ले की झोल को लेकर खबर सामने आ रही हैं। इस बात का जायजा लेने शनिवार को जिला प्रशासन पौड़ी की तरफ से एसडीएम पौड़ी ने जिला पूर्ति विभाग के साथ “कांसखेत घण्डियाल” क्षेत्र में सरकारी गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों में रजिस्टर के रखरखाव व पंजिका इंद्रास सही न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। वही उनके द्वारा लाइसेंस धारी को इसे मेंटेन करने को कहा गया एसडीएम द्वारा सभी गल्ले विक्रेताओं को मासिक उठान व उपभोक्ताओं को राशन समय पर वितरण करने के निर्देश दिए। जी हां, आज जो खबर शंखनाद इंडिया न्यूज़ के संवाददाता भाष्कर द्विवेदी आपके लिए लाये हैं। वह सरकारी सस्ते गल्लो में निरीक्षण में क्या कुछ सामने आया हैं उस पर बताने जा रहे हैं। खबर को पूरा पढ़े। ……
आपको बताते चलें कि जनपद पौड़ी मुख्यालय की श्रीनगर तहसील में आईटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत से सरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में बनें राशनकार्ड पाए गए थे और पूरे जनपद में सामाजिक कार्यकर्ताओं और जागरूक लोगों द्वारा नियमित रूप से इस मामले को उठाया जा रहा था इसी बढ़ते दबाव को देखते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी द्वारा पूरे जनपद में राशनकार्ड सत्यापन अभियान चलाने हेतु नोटिस जारी किया गया है। जिसके क्रम में सभी नगर पालिका क्षेत्रों में जिला खाद्य पूर्ति विभाग और ग्रामीण क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी के साथ सभी विकास खंडों के बीडीओ अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ राशनकार्ड धारकों का सत्यापन करेंगे