शंखनाद INDIA/ देहरादून
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार वृद्धि हो रही हैं। संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की जाती रही हैं। अनलॉक होते ही कोरोना के मामले फिर से रफ्तार पकड़ ली हैं। बीते दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मे भी इजाफा हुआ हैं। प्रदेश सरकार द्वारा दूसरों राज्य की तर्ज पर नाइट कर्फ्यू लगया गया है। लेकिन सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए, उत्तराखंड के कई जिलों में 12 वीं तक के स्कूलों को 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया हैं। बीती रात हई, कैबिनेट की बैठक में सीएम तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में इस विषय पर फैसला लिया गया।
फिलहाल देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में 12वीं तक के विद्यालयों को 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इन तीन जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान 9 से 30 अप्रैल 2021 तक बंद रहेंगे। चकराता व कालसी ब्लाक को छोड़कर देहरादून के 12 वीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। कैबिनेट में हरिद्वार जनपद के सभी स्कूलों के साथ ही नैनीताल नगर पालिका और हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के 12 वीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान 10 वीं व 12 वीं की क्लास्सेस चलती रहेंगी, जबकि अन्य कक्षाओं में ऑनलाइन के पढ़ाई होगी।