प्रदेशभर में आज सुबह से ही तेज दौर की बारिश का सिलसिला जारी है, कहीं तेज बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला सुबह से ही जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

26 जुलाई तक प्रदेशभर में हल्की बारिश की संभावना

अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो 26 जुलाई तक प्रदेशभर में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने पौड़ी जनपद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिस पर डीएम स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को जनपद में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

अफसरों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

डीएम ने सभी संबंधित विभागीय अफसरों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भारी बारिश के चलते लोगों से संवेदनशील व आपदा संभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने व नदी नालों के समीप न जाने की अपील की है।