प्रदेश का नाम रोशन करने वाली सपना बुढलाकोटी, फार्मासिस्ट- सिक्स सिग्मा (six Sigma) हेल्थकेयर (Healthcare) को चारधाम यात्रा में अत्यंत मुश्किल मेडिकल सेवा के लिए मुख्यमंत्री सम्मान से नवाज़ा गया है। सपना ने अपने पराक्रम के बल पर अपने ज़िले का भी नाम रौशन किया। उन्होंने केदारनाथ, तुंगनाथ (Tungnath)में वर्ष 2022 में हाई आल्टीट्यूड स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं। चारधाम यात्रा के दौरान सपना ने सराहनीय कार्य किए है और सिक्स सिग्मा (six Sigma) टीम ने रहकर 50,000 से भी अधिक यात्रियों को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में परिस्थिति अनुकूल न होने पर भी टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया, जो बधाई के पात्र है।

उत्तराखंड: आज बारिश और बर्फबारी के आसार

उनका कहना है कि आगामी चारधाम यात्रा (Chaardham yatra) के दौरान मेडिकल सेवा में अपना सहयोग देते रहेंगे। आपको बता दें की सिक्स सिग्मा ने बदरीनाथ, केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ – 2022 में मेडिकल सर्विस देने वाले और उत्तराखंड (Uttarakhand) की पवित्र धरा से, भारत की गौरवशाली परम्परा के साथ- उत्तम स्वास्थ्य सेवा, सत्य, साहस और पराक्रम से प्रदेश के विकास में चार चांद लगाने और सरकार के साथ-साथ कंधें से कंधा मिलाकर कार्य किया है।