शंखनांद (INDIA) किशन पाठक/गंगोलीहाट /
गंगोलीहाट क्षेत्र अंतर्गत पवाधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह के नेतृत्व में पव्वाधार क्षेत्र की दो सूत्रीय मागों को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी भगत फोनिया को दिया गया जिसके तहत पव्वाधार नैनी जागेश्वर मोटर मार्ग का निर्माण तथा राजकीय इंटर कालेज पव्वाधार में विज्ञान वर्ग में शिक्षकों की नियुक्ति की माग सामिल है ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त सड़क के लिए वर्ष 2008 में प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद भी जनवरी 2021 तक पव्वाधार नैनी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य नहीं हुआ है ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्रीय जनता की मांगों को शासन प्रशासन द्वारा अभी तक अनदेखी की जाती रही है पव्वाधार क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि उपरोक्त मांगों को लेकर शासन प्रशासन को समय-समय पर अवगत कराते रहे हैं इसके बावजूद भी शासन प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है ज्ञापन में कहा गया है कि 30 दिन के अंदर उक्त मांगें पूर्ण नहीं हुई तो क्षेत्रीय जनता व संघर्ष समिति पव्वाधार आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति पव्वा धार के अध्यक्ष शंकर सिंह सुरेश चंद्र कोहली सचिव संघर्ष समिति पव्वा धार पूर्व प्रधान कुन्तोला जीवन प्रसाद पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंतोला प्रधान देवराला रेनू देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंतोला आशा भंडारी गोपाल राम होशियार सिंह राजेश कुमार बहादुर राम गोपाल राम सूरज ठाकुर बंसी राम संजय कुमार सहित दर्जनो लोग शामिल थे