शंखनाद INDIA/नई दिल्ली-: बैंडमिंटन स्टार सायना नेहवाल दूसरी बार कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ गई हैं। कुछ हफ्ते पहले ही उन्हें कोविड-19 का संक्रमण हुआ था। इस वजह से सायना नेहवाल को बैंकॉक में चल रहे थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सायना के साथ एक और शटलर एच एस प्रणॉय भी कोरोना वायरस की महामारी की गिरफ्त में आ गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक भारतीय टीम को अभी रिपोर्ट्स सौंपी नहीं गई हैं।
3rd COVID test here in bangkok ??… The tournament starts tomorrow ?? #bangkok #Thailandopen #tournament #badminton pic.twitter.com/Lc5c7YZkQa
— Saina Nehwal (@NSaina) January 11, 2021