शंखनाद INDIA /दिक्षा नेगी

कांग्रेस ने भी यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 125 उम्मीदवारों के नाम है। जिसमें 40 प्रतिशत महिलाएं है। कांग्रेस की प्रत्याशी सूची आने के बाद इस सूची की खासियत बताते हुए प्रियंका गांधी ने कहां कि जारी की गई सूची में एक नया संदेश निकलकर लोगों केसामने आयेगा। कांग्रेस ने नागरिकता कानून के खिलाफ आंदोलन करने वाली सदफ जफर को लखनऊ मध्य से टिकट दिया है शायद यहीं वजह है जिसको लेकर प्रियंका गांधी अपनी जारी की गई सूची में नया संदेश देने की बात कर रही।

साथ ही महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार के विरोध में लड़ने की बात कह रही। बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सदफ जफ़र को पुलिस ने जेल डाल दिया था और जेल में उनके साथ मारपीट भी की गई थी और वसूली के लिए ज़फर के पोस्टर भी लगाए गए। लखनऊ सेंट्रल सीट से कांग्रेस का टिकट मिलने पर सदफ जफर ने कहां कि मैं प्रियंका गांधी का शुक्रगुजार हूं मैं पहले भी बहादुर थी अब भी बहादुर हूं। मैं संविधान के मूल्यों के लिए लड़ती रहूंगी। मेरा मुकाबला बीजेपी के मौजूदा विधायक और यूपी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक से होगा।