शंखनाद INDIA /नई दिल्ली

भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह के पेशेवर सर्किट पर अश्वमेधी अभियान पर शुक्रवार को रोक लग गई।  गोवा की राजधानी पणजी में खेले गए मुकाबले में उन्हें रूस के आर्तिश लोपसान ने हराया। यह मुकाबला क्रूज की छत पर खेला गया। पांचवे राउंड में रेफरी ने एक मिनट और नौ सैकंड के बाद रूसी बॉक्सर को विजेता घोषित कर दिया । पहले राउंड में विजेंदर सिंह  ने सतर्कता बरती लेकिन, रूसी बॉक्सर शुरू से ही हमलावर रहे , उन्होंने अपने कद का इस्तेमाल बेहतरीन तरीके से किया।  रूसी पहलवान का यह सातवां मैच था।  उन्होंने पूरे मैच में विजेंदर को हमले करने में पीछे छोड़ दिया।  उनके पंच का विजेंदर के पास कोई जवाब नहीं था।

बीजिंग ओलंपिक 2008 के कांस्य पदक विजेता विजेंदर 2015 में पेशेवर सर्किट में उतरे थे।  और तब से लगातार 12 मुकाबले जीत चुके हैं।  अपना सातवां बाउट खेल रहे रूसी मुक्केबाज ने  जहाज पर हुए इस मुकाबले में जीत दर्ज करके स्थानीय दर्शकों का दिल तोड़ दिया।  पांचवें दौर में एक मिनट और नौ सेकंड के बाद रैफरी ने रूसी मुक्केबाज को विजयी घोषित किया।