Russia Ukraine war

Russia Ukraine war : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो चुका है। इसकी पुष्टि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कर दी है। इसी बीच बिगड़ते हालात के बीच यूक्रेन ने भारत से मदद मांगी है। यूक्रेन के राजदूत ने पीएम नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है। यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलखा ने कहा कि भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं और भारत हमारी मदद कर सकता है। हम पीएम नरेंद्र मोदी से गुजारिश करते हैं कि वह तत्काल रूस के राष्ट्रपति पुतिन और हमारे राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से संपर्क करें।

Russia Ukraine war : सैन्य कार्रवाई के आदेश

बता दें राष्ट्रपति पुतिन द्वारा सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद रूस और भी ज्यादा हमलावर होता जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के हमले की वजह से 7 लोगों की जान गई है, जबकि 9 लोग घायल हैं। ताजा जानकारी के अनुसार रूस ने यूक्रेन के दो गांवों पर कब्जा कर लिया है।

Russia Ukraine war : कोई और देश न आए हमारे बीच, वरना अंजाम बुरा होगा

एक ओर जहां यह दोनों देशों के बीच घमासान युद्ध छिड़ा हुआ है वहीं, दूसरी ओर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने बेहद सख्त और सीधे शब्दों में युद्ध का पैगाम भेजा। अपने संदेश में पुतिन ने कहा है कि ये हमारा मामला है इसमें बाहरी कोई देश दखल देने की हिमाकत ना करे। अगर किसी ने दखल देने की जुर्रत की को नतीजा भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने आगे कहा है कि दखल देने वालों को ऐसे नतीजे भुगतने होंगे जो पहले कभी ना देखे-ना सुने गए।

Russia Ukraine war : तबाही की तस्वीरें आने लगी सामने

रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुई जंग की तस्वीरें सामने आने लगी हैं। यूक्रेन के एक एयरबेस और सेना के अड्डों को तबाह करने का रूस दावा कर रहा है। तबाही की तस्वीरें लोगों के सामने आते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इन्हें जमकर शेयर करना शुरू कर दिया है। मगर इस युद्ध में एक राहत भरी खबर यह भी आ रही है कि अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं है।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand top News:सहकारी संघ लिमिटेड प्रभारी अशोक कुमार का निधन… 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें