Russia-Ukraine war inflation: महंगाई के दाम लगातार बढ़ रहे

खाने में इस्तेमाल  मैं होने वाले तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं व्यापारी तेल के दाम बढ़ने का कारण रूस और यूक्रेन युद्ध बता रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी देहरादून में एक हफ्ते में तेल के दाम 12 से ₹20 तक बड़े.

Russia-Ukraine war inflation: युद्ध के कारण  महंगे हुए तेल के दाम

जिसके पीछे का तर्क रूस ,यूक्रेन का युद्ध बताया आपको बता दें राजधानी देहरादून में में करीब 70-80 फीसद खाद्य तेल की आपूर्ति अहमदाबाद से होती है। जहां आयात किया जा रहा रिफाइंड तेल पहुंचता है।

Russia-Ukraine war inflation :फुटकर बाजार में तेल के दाम – रुपये में

सोयाबीन रिफाइंड – 180-195

सूरजमुखी रिफाइंड – 170-185

पाल आयल- 165-170

सरसों तेल- 190-210

थोक बाजार में दाम

सोयाबीन रिफाइंड- 2500-2700

सूरजमुखी रिफाइंड- 2450-2650

पाल आयल- 2350-2600

सरसों तेल- 2700-2850

Russia-Ukraine war inflation

यह भी पढ़े: एग्जिट पोल के बाद बीजेपी की प्रेस वार्ता.

Russia-Ukraine war inflation: रूस पर होना पड़ता है निर्भर 

रूस के पास दुनिया का करीब 10 फीसदी कॉपर भंडार है। साथ ही उसके पास एल्युमिनियम और निकेल का छह फीसदी भंडार है। कार उत्पादन में एल्युमिनियम का इस्तेमाल होता है जबकि इलेक्ट्रिक कार बैटरी में निकेल की जरूरत होती है।