Russia Ukraine War

Russia Ukraine War : यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज चौथा दिन है। यूक्रेन में कैनाल डैम पर रूस ने बम विस्फोट कर दिया। इस धमाके में डैम के परखच्चे उड़ गए। डैम पर विस्फोट के बाद डैम का पानी रिहाशी इलाकों की तरफ बढ़ने लगा है। पानी के शहर की चहल पहल वाली सड़कों पर आने की आशंका जताई जा रही है।

Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर घेराबंदी तेज कर दी

यूक्रेन का कहना है की रूस अब रिहाशी इलाकों पर हमला कर रहा है जिससे की आम लोगों को काफी हानि पहुंच रही है। वहीं रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर घेराबंदी तेज कर दी है और लगातार वहां पर बम धमाके कर रहा है। इन हमलों से बचने के लिए लोग गावों की तरफ भाग रहे हैं।

Russia Ukraine War : रूस के हमले अब बेकाबू

लिहाजा रूस के हमले अब बेकाबू होते जा रहे हैं। सुबह से ही यूक्रेन रूसी सैनिकों के हमले से सहमा हुआ है। रूस ने सुबह खारकील में गैस की पाइपलाइन के ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद खारकीव में रूसी सेना दाखिल हो गई थी। अब रूस कीव पर कब्जे की तैयारी कर रहा है। लिहाजा उसने घेराबंदी शुरू कर दी है। हर तरफ से हमला कर रहा है रूस। यूक्रेन में चारो तरफ तबाही का आलम छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें : Income Tax Raid पर संजय राउत का बीजेपी पर हमला

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें