Russia Ukraine Conflict : अमेरिकी व्हाइट हाउस को ओर से कहा गया कि रूस, यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइडन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन को म्युनिख में होने वाले सम्मेलन में भेजकर वैश्विक नेताओं को मास्को के खतरे के प्रति एकजुट करने का ऐलान किया है।
इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस की ओर से बुधवार को दी गई है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यूक्रेन पर कभी भी हमला किया जा सकता है। प्रेस सचिव का कहना है कि रूस के द्वारा कोई भी फर्जी बहाना बनाकर हमला किया जा सकता है। हम इसके सिलसिले में बात कर चुके हैं, हमने ऐसी चीजें अतीत में देखी हैं। आपने जिन खबरों का हवाला दिया यह उस तक सीमित नहीं है।
Russia Ukraine Conflict : मीडिया में झूठी खबरें प्रसारित
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रेस सचिव ने कहा कि डोंबास में उकसावे के दावे और मीडिया में झूठी खबरें प्रसारित करने जैसी न्यूज आ रही हैं। मुझे लगता है कि आपको अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए। क्योंकि रूस फर्जी वीडियो, रासायनिक हथियारों के प्रयोग/सैनिकों पर हमले की झूठी कहानी रचकर हमला कर सकता है। हमले की वजह बताने के लिए कई प्रकार के झूठ भी फैलाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Haryana Government:SC मैं हरियाणा सरकार की जीत…