RRB NTPC :किसने किया  ट्रेनों को आग के हवाले

26 जनवरी को बिहार के कई इलाकों में छात्र-छात्राओं ने ट्रेन को आग के हवाले और उपद्रव मचाया था एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कई कोचिंग संस्थान और कांग्रेस संगठन NSUI का हाथ है

RRB NTPC‍ :रेलवे की इंटेलिजेंस रिपोर्ट

रेलवे की इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि है कि एनएसयूआई ने ही छात्रों से 26 जनवरी को देशभर में ‘रेल रोको’ अभियान का आह्वान किया था..25 जनवरी के लिखे एक इनपुट लेटर से पता चला है कि 26 जनवरी को जगह जगह और रेल रोकने कि अभियान को कहा गया है

RRB NTPC : क्या थी प्रशासन की लापरवाही

डीआईजी ने सभी रेलवे अधिकारियों से इस इनपुट के आधार पर एहतियाती कदम उठाने को कहा था ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। हालांकि, इसके बावजूद कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गई तो जगह-जगह प्रदर्शनकारियों ने टेनों का रास्ता रोक दिया।

RRB NTPC

यह भी पढ़ें : पार्टियों में परिवारवाद चरम पर

RRB NTPC :खान सर ने खुद को बताया निर्दोष 

मामले को लेकर स्थानीय मीडिया ने खान सर से भी बात की है पर खान सर ने पूरे तर्कों के साथ अपनी बात रखी है और खुद को निर्दोष बताया है. हालांकि खान सर के वीडियो को देखा जाए तो उन्होंने इससे पहले किसी भी वीडियो में हिंसा की बात नहीं की थी, उन्होंने सिर्फ परीक्षा की कमियों को उजागर किया था. वहीं कई कोचिंग संस्थानों पर पुलिस ने केस दर्ज मामले में किया है