वो कहा जाता है ना कि नशा और कर्ज का मर्ज दोनों ही अच्छे खांसे परिवारों को तबाह कर देता है। हरिद्वार के रुड़की में यही हुआ। यहां आर्थिक परेशानी से जूझ रहे एक शख्स ने कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया, साथ ही पत्नी और बच्चों को भी पिलाया। इस दुखद घटना में व्यक्ति और उसके एक बच्चे की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि जहरीली कोल्ड ड्रिंक पीकर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को ड्रग्स के नशे की लत थी। नशे की लत के चलते वो कर्ज में डूब गया था। घटना रुड़की की है। जहां एक व्यक्ति ने अपने परिवार के साथ अपने घर के पास के ही पार्क में जहरीली कोल्ड ड्रिंक पी ली। पहले उसने परिवार के लोगों को जहरीली कोल्ड ड्रिंक पीने को दी, बाद में खुद भी जहर का सेवन कर लिया। आदमी ने कोल्ड ड्रिंक में जहर कैसे मिलाया और वह इसे कहां से लेकर आया था, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

अपको बता दें कि आगे पुलिस ने बताया की ड्रग्स के नशे की लत के चलते व्यक्ति पर कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसे अपनी मोटरसाइकिल भी बेचनी पड़ी। सारे पैसे खत्म होने के बाद जब कर्ज देने को पैसे न रहे तो उसने परिवार संग आत्मघाती कदम उठा लिया।

सूचना मिलने पर परिवार के सभी लोगों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया गया। एम्स में इलाज के दौरान जहरीली कोल्ड ड्रिंक पिलाने वाले व्यक्ति और उसके एक बच्चे की मौत हो गई। घटना में बच जाने वाले दो लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है, उनका एम्स में इलाज चल रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। मामले की जांच जारी है।