रुड़की: आए दिन परीक्षाओं में मुन्ना भाई पकड़े जा रहे हैं। अब तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमे किसी और के प्रवेश पत्र को लेकर कोई और पेपर देने आया है, उत्तराखंड में लगातार ऐसे मामले बढ़ रहे हैं.
ताजा मामला रुड़की का है जहां बीईजी में भाई की जगह परीक्षा देने आए एक युवक को सेना के अधिकारियों ने पकड़ लिया। वहीं युवक को कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया है। युवक हरियाणा का बताया जा रहा है.
बता दें कि रुड़की बीईजी में रविवार को ट्रेडमैन भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न प्रदेशों के परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। वहीं परीक्षा शुरू होने के दौरान सेना के अधिकारियों को एक युवक की हरकतें सही नहीं लगी. ये देख सेना के अधिकारियों ने उसका आइकार्ड चेक किया। आइकार्ड से चेहरा और अन्य चीज का मिलान नहीं हुआ। जिस पर सेना अधिकारियो ने पूछताछ की। युवक ने अपना नाम बिट्टू ग्राम थूआ तहसील उचाना जिला जींद हरियाणा बताया। बताया कि वह अपने भाई तरसेम के स्थान पर परीक्षा देने आया था। आरोपी युवक को सिविल लाइंस कोतवाली लेकर पहुंचे। इश मामले में सेना की तरफ से पुलिस को तहरीर दी जाएगी.