शंखनाद इंडिया /आशा बृजेश तिवारी / अल्मोड़ा -: पिछले पांच महीनों से वेतन न मिलने के कारण अब रोडवेज कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। वेतन भुगतान न होने से गुस्साए कर्मचारियों ने अब नौ जनवरी से कार्य बहिष्कार और चक्का जाम का ऐलान किया है।

बुधवार को अपनी मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब तक वेतन भुगतान समेत वेतन कटौती का आदेश निरस्त नहीं किया जाएगा तब तक कर्मचारियों का संघर्ष जारी रहेगा।

वक्ताओं ने कहा कि वह वेतन के अलावा मृतक आश्रितों की नियुक्ति, सेवानिवृत कर्मचारियों के अवशेष देयकों के भुगतान समेत अनेक मांगों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा है कि अगर उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह नौ जनवरी से चक्का जाम कर देंगे।