शंखनाद INDIA/ देहरादून

1 अप्रैल से हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरूवात हो चुकी है| कुंभ मेले में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है| कुंभ मेले मे शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं|  मेले में आने वाले  सभी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सरकार की तरफ से सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं| कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने मेले में आने वाले श्रद्दालुओँ के लिए कड़े नियम बनाए हैं| साथ ही श्रद्धालुओं से मेले में शामिल होने पर कोरोना के नियमों का सख्ताई से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं|

वहीं हरिद्वार कुंभ मेले में विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है| रोड़वेज  ने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 500 बसें चलाने का ऐलान किया है| जिससे मेले में शामिल  होने वाले श्रद्धालुओं को आवाजाही के लिए किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े| रोड़वेज ने सभी फिट बसों को कुंभ के लिए तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है| इन बसों का संचालन 8 से 15 अप्रैल के बीच होने वाले शाही स्नान में किया जाएगा|

परिवहन निगम को शाही स्नान के लिए बसें उपलब्ध कराने का आदेश प्राप्त हो चुका है। आदेश के तहत 8 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच रोडवेज की 500 बसें कुंभ मेला क्षेत्र से विभिन्न राज्यों के लिए चलाई जाएंगी। परिवहन निगम ने कुंभ के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। इन सात दिनों में दूसरे राज्यों को जाने वाली रोडवेज की बस सेवा प्रभावित रहेगी। ऐसे में दिल्ली सहित कई रूटों पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है|