पूनम चौधरी शंखनाद इंडिया देहरादून:
ऋषिकेश: इन दिनों उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगा और उसकी सहायक अन्य नदियां उफान पर है। आपको बता दें कि सोमवार सुबह जब गंगा का पानी त्रिवेणी घाट स्थित आरती स्थल तक पहुंच गया तो त्रिवेणीघाट पर चेतावनी का स्तर 60 सेंटीमीटर नीचे 388.98 मीटर पर पहुंच गया। इस तरह नदियों के लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि तीर्थ नगरी और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की बात नदी नाले उफान पर है गंगा की सहायक नदियां में उफान पर बताई जा रही है। चंद्रभागा नदी, खारा स्त्रोत, सुसवा आदि का जलस्तर भी बढ़ गया।
गंगा किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह दिया गया था। अधिकांश लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं वहीं गौरी माफी साहब नगर चंद्रेश्वर नगर मायाकुंड में नजर रखी जा रही है प्रशासन की ओर से बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट पर रखा गया है। बता दे त्रिवेणी घाट पर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। गंगा में नहाने वालों को ज्यादा तेज बहाव में नहाने से रोका जा रहा है।
क्षेत्र के रखवाल ग्राम पंचायत पाली गांव में कॉलोनाइजर की ओर से पहाड़ी चित्रों को काटकर उन्हें समतल किया जा रहा है।शनिवार की रात को आई तेज बारिश के कारण प्लांट इन क्षेत्र का मलवा ग्राम पंचायत सारंगधरवाला की बैरागढ़ा गांव में घुस गया था। जिसे लोगों के घरों में मलवा आने के कारण लोगों का काफी नुकसान हुआ था क्षेत्रीय पटवारी की ओर से भी और प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ रानीपोखरी में तहरीर दर्ज की गई है।