रायवाला थाना पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक किशोर को गिरफ्तार किया है. किशोर बीए योग का छात्र है. पुलिस का दावा है कि योग के छात्र से करीब 130 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार छात्र खुद भी नशे का आदी है और दूसरे लोगों को नशा बेचकर उनका जीवन बर्बाद कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

चलाया चैकिंग अभियान

मामले की जानकारी देते हुए रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि नशे की रोकथाम के लिए पुलिस देर रात वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध युवक जो पैदल जा रहा था को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका. तलाशी में युवक के पास 130 ग्राम चरस बरामद हुई.

यह भी पढ़ेंः क्या टिहरी डैम की हो रही रैकी? संदिग्ध लोगों ने किया लाइव वीडियो टेलीकास्ट

योग का छात्र है युवक

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में युवक एक छात्र निकला. योग के इस छात्र का नाम कमलेश है. वह मूल रूप से चंपावत का रहने वाला है. फिलहाल कमलेश हरिद्वार के एक कॉलेज से बीए योग का कोर्स कर रहा है. पूछताछ में कमलेश ने बताया कि वह चंपावत स्थित अपने गांव से चरस चोरी छिपे हरिद्वार लाता है और नशा करने वाले छात्रों को चरस बेचकर अपनी जरूरते पूरी करता है. पुलिस ने छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.