शंखनाद INDIA/ ऋषिकेश : मालवीय मार्ग स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर सात में नौनिहाल को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। जर्जर भवन के बाद अब विद्यालय की ऊपरी मंजिल पर कब्जाधारियों ने बच्चों का आना-जाना बंद कर दिया है। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर अभिभावकों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बुधवार को अभिभावकों ने नौनिहालों की समस्या से कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला को अवगत कराया। खरोला के नेतृत्व में अभिभावक कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में उन्होंने वरिष्ठ उपनिरीक्षक दर्शन काला को बताया कि ऊपरी मंजिल में शौचालय था, लेकिन कब्जाधारियों ने उसे बंद कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने अभिभावकों को प्रशासन स्तर पर इसके सामाधान का आश्वासन दिया है। खरोला ने कहा कि जहां एक ओर सरकार बच्चों की पढ़ाई को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाओं से सरकारी विद्यालयों को अपग्रेड करने के लिए घोषणाएं कर रही है, इसके विपरीत जमीनी हकीकत में सरकारी विद्यालय की हालत बदहाल हो रही है।