प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के उपयोग में न आने वाले पुराने पुलों पर रेस्टोरेंट और शौचालय बनाए जाएंगे। आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए है। यमुना कॉलोनी स्थित प्रमुख अभियंता कार्यालय में हुई विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 30 से 40 पुराने पुल हैं, जिनके आस पास नए पुलों का निर्माण किया जा चुका है।

बैठक में मंत्री ने प्रदेश की सभी मुख्य सड़कों को 31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मंत्री ने कहा कि पुराने पुलों जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है उनके संबंध में सभी मुख्य अभियंताओं से जानकारी मांगी गई है। सभी मुख्य मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा। प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 5827 किमी सड़कों को चिह्नित किया गया था, जिनमें से 1668 किमी(28.63 प्रतिशत) सड़कों के पैच मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है।

लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पूर्व में निर्देश दिए थे कि सड़कों एवं पुलों के निर्माण के दौरान जितने भी मुआवजे लंबित हैं उनका निपटारा किया जाए। आपको बता दें कि इस कार्य के लिए 125 करोड़ के बजट की व्यवस्था की गई है। जिसमें से 35 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर 13.92 करोड़ की धनराशि का भुगतान भी किया जा चुका है।