Registration for chardhamyatra:
चारधाम यात्रा में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सीमित संख्या को ध्यान में रखकर यूपी, एमपी, राजस्थान समेत देश के किसी भी राज्य से आए यात्री के लिए उत्तराखंड सरकार ने पंजीकरण अनिवार्य किया है. इसके साथ ही हेल्थ स्टेटस फार्म भरना भी आवश्यक है.

हेल्थ स्टेटस फार्म की अनिवार्यता चार धाम यात्रा के दौरान पिछले साल 2022 में 350 से अधिक यात्रियों की मौत होने के कारण किया गया.

पंजीकरण अनिवार्य किए जाने का विरोध

यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य किए जाने के विरोध में आज मंगलवार को तीर्थपुरोहित, होटल व्यवसायी और टूर ऑपरेटरों ने विरोध प्रदर्शन किया.

उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहितों व टूर ऑपरेटरों ने ढोल नगाड़े के साथ जुलूस निकाला. वहीं, चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रतिनिधि सीएम को भी ज्ञापन सौपेंगे.

उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव डॉ. बृजेश सती ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार ने यदि जल्द ही हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज किया जाएगा.

उन्होंने कहा यात्रा के लिए राज्य के लोगों का पंजीकरण अनिवार्य किया है. यदि यात्रा के लिए पंजीकरण आवश्यक है तो ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन व्यवस्था भी होनी चाहिए.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें