बारिश का रेड अलर्ट

उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है। बीते एक हफ्ते से पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बीते दिन उत्तरकाशी में तीन जगहों में बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिला। तो वहीं आज भी मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में आज बारिश का रेड अलर्ट

प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक छह जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही नैनीताल, देहरादून, चम्पावत और पौड़ी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।

आज इन जिलों में स्कूल बंद

भारी बारिश के अलर्ट और भूस्खलन के खतरे के चलते आज कई स्कूलों में छुट्टी रहेगी। नैनीताल, देहरादून हरिद्वार, टिहरी, चमोली और उत्तरकाशी में आज आंगबाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।