शंखनाद INDIA/ ऋषिकेश संवाददाता {आरती पांडेय } : उत्तराखंड में पुलों की स्थिति अभी बहुत ही ज्यादा बुरे हाल पर हैं। जिसमे रानीपोखरी पुल्ल भी शामिल हैं। अभी हाल ही में 27 अगस्त को यह पुल टुटा था। जिसके बाद अब बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के आगमन पर इस पुल को दोबारा से बनाया जा रहा है। यानी हम सब तरीके से कह सकते हैं कि पुल की फिर से लीपापोती शुरू हो गई है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा रानीपोखरी में पुल गिरने के बाद लोक निर्माण विभाग वैकल्पिक मार्ग को पक्का कर रहा है। वही शासन-प्रशासन सीएम के दौरे संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। इसके अलावा पीएम यहां ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही जौली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए नया टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को आने वाले हैं उनके दौरे की आधिकारिक घोषणा वैसे नहीं हुई है और ना ही कोई कार्यक्रम चालू हुआ है लेकिन दौरे की सूचना पूरी तरीके से पक्की है। ….. आगे पढ़े

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में मात्र 1 घंटा बिताएंगे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवैधानिक पद पर रहते हुए 20 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है, इस मौके पर प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार से आशीर्वाद लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वो समय समय पर उत्तराखंड और चारधाम की यात्रा पर आते रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2019 में केदारनाथ धाम का दौरा किया था। बीजेपी नेता भी पीएम के दौरे को सफल बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सभी उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री 7 अक्टूबर को दिल्ली से सीधे केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे। यहां पूजा अर्चना करने के बाद वो ऋषिकेश एम्स में बने 162 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें